मध्य प्रदेश

इंदौर जिला हज कमेटी के उपाध्यक्ष बनाए गए सूफी आरिफ

इंदौर। जिला हज कमेटी इंदौर के नए उपाध्यक्ष का ऐलान कर दिया गया है। युवा समाजिक कार्यकर्ता आरिफ सूफी को इंदौर जिला हज कमेटी के उपाध्यक्ष की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राज्य हज कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष रफत वारसी की सहमति से इंदौर जिला हज कमेटी के अध्यक्ष राशिद शेख ने सूफी आरिफ की जिला उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति की है। आरिफ सूफी युवा ऊर्जावान चेहरे हैं और सामाजिक कार्यों में दिलचस्पी रखते हैं। उनके उपाध्यक्ष बनने पर तौसीफ खान, मनोज सोलन, आसिफ खान, संदीप वर्मा, सद्दाम पठान, एजाज कुरैशी, जुनेद शैख, जप्पू भाई, इसराइल पटेल, आदिल शैख, इरफान खान, रेहान पठान, खालिद खान, शबाब खान, सोहेल खान, सलीम खान, शफीक अंसारी, एजाज हुसैन, सुल्तान पठान, शाकिर हुसैन, गोलू शैख, गोल्डी चौहान, बंटी खरे, दिनेश सवालेकर, जय यादव, पटेल, सोनू डगर सहित अनेक लोगों ने बधाई दी।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *