मरकज अहल-ए-सुन्नत खानकाहे रजविया दरगाह आला हजरत के प्रमुख हजरत अल्लामा मोहम्मद सुब्हान रजा खान सुब्हानी मियॉ की सास और सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियॉ साहब की नानी का आज तड़के इंतेक़ाल हो गया। उनका एक माह से इलाज चल रहा था। वह लगभग 90 साल की थीं। वह बड़ी नेक खातुन थीं।
उनके शौहर (पति) एडवोकेट कौसर खान ने बताया कि वह लगभग एक महीने से बीमार थीं और उनका इलाज चल रहा था। बेटे राशिद अली खान ने बताया कि दो दिन पहले उनकी तबीयत बिगड़ गई और फिर वह ठीक नहीं हो सकीं। लीवर संक्रमण उनकी मौत की वजह बनी।
दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) ने मरहूमा के लिए इसाले सवाब किया। नमाज़-ए-जनाज़ा दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) ने दोपहर डेढ़ बजे अदा कराई। दो बजे उनको मालियों की पुलिया स्थित अखाड़े वाले कब्रिस्तान में सुपुर्दे ख़ाक किया गया।
मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि उनके जनाज़े मे उलेमा,समाजसेवी,वकील,बुद्धजीवी व टीटीएस के कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। जिसमें उनके बेटे अरशद खान, मुस्तहसन रज़ा खान (नूरी मिया) सय्यद आसिफ मियां,मुफ़्ती सलीम बरेलवी,मुफ़्ती अय्यूब खान,मौलाना ज़ाहिद रज़ा, मौलाना बशीर उल क़ादरी, बार एसोसिएशन के सचिव बी.पी.ध्यानी,एडवोकेट अनीस अंसारी,एडवोकेट आमिर खान,प्रोफेसर ज़ाहिद खान,ज़हीर अहमद,खलील क़ादरी,दानिश रज़ा, मेहंदी हसन,दरगाह शाहदाना वली के मुतावली अब्दुल वाजिद खान,पम्मी वारसी, शारिक उल्लाह खान,फैजान क़ादरी,शाहिद नूरी,मंज़ूर खान,तारिक़ सईद,शारिक बरकाती,खालिद नूरी,परवेज़ नूरी,सय्यद जुल्फी,अजमल नूरी,सय्यद एजाज़,मुजाहिद बेग,इशरत अली, सय्यद फरहत,वकार खान,इमरान खान,औररंगज़ेब नूरी,ताहिर अल्वी आदि लोग शामिल रहे।
नासिर कुरैशी
मीडिया प्रभारी
9897556434