साइबर अपराध थाना गोरखपुर द्वारा आज कार्मल गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं व अध्यापक गणों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया गया तथा बताया गया कि साइबर अपराध के प्रति आम जनमानस जितना जागरूक रहेगी साइबर अपराध अपराध में उतना ही गिरावट आएगी,
छात्र छात्राओं को अनजान काल करने वाले को अपने बैंक खाता का नंबर, एटीएम कार्ड ,पासवर्ड ,ओटीपी या वित्तीय लेनदेन में प्रयोग होने वाली अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां कभी भी साझा ना करें, खाता से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर अपने बैंक की शाखा पर जाकर संपर्क करें ,
तथा अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे ईमेल फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम आदि पर टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑन रखें
बताया गया कि वर्तमान समय में साइबर अपराधियों द्वारा आम जनमानस को कॉल करके अपने आप को बिजली विभाग का अधिकारी व कर्मचारी बताकर ऑनलाइन बिजली पेमेंट कराने के लिए कहा जाता है जिस पर अपराधियों द्वारा लिंक भेज कर आम जनमानस को अपने चंगुल में फंसा लेते हैं और उनकी मेहनत की कमाई को पल भर में उनके खाते से निकाल ले रहे हैं इस प्रकार की कॉल आती है अपनी नजदीकी बिजली विभाग आपसे संपर्क करें ऑनलाइन पेमेंट करने से बचें
जागरूक करने वाली टीम उपनिरीक्षक दिव्येंदु तिवारी, कां० राजीव यादव ,म हे कां जया रंजन यादव , म कां खुशबू मौर्या