गोला बाजार: हमारी आवाज़ (मोहम्मद तबरेज़) 26 दिसंबर //कल शाम, ईशा की नमाज के बाद, विश्व प्रसिद्ध वेब पोर्टल हमारी आवाज़ की हिंदी वेबसाइट एक छोटे समारोह में लॉन्च की गई। हिंदी वेबसाइट उलमा ए किराम और शहर के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में लॉन्च की गई थी। शहर के विद्वानों और गणमान्य लोगों के साथ दूर-दूर से जुड़े विद्वानों और बुद्धिजीवियों ने इस अवसर पर अपनी खुशी का इजहार किया और हमारी आवाज टीम विशेष रूप से संस्थापक और मुख्य संपादक मुफ्ती मुहम्मद शोएब रजा निजामी फैजी के प्रयासों की सराहना की, और शुभ कामनाए व्यक्त की|
इस अवसर पर उपस्थित विद्वान और गणमान्य व्यक्ति
अल्लामा साहिब अली चतुर्वेदी साहिब (मुख्य अधीक्षक: हमारी आवाज़, सिद्धार्थ नगर)
मौलाना हाफ़िज़ आसिफ रज़ा तनवीरी (कुलहुई बाज़ार)
हाफ़िज़ व क़ारी शाह आलम रिज़वी (महाराज गंज)
मौलाना अल्ताफ़ रज़ा नेपाली (तोलिहवा, नेपाल)
हाफिज इम्तियाज अहमद (सपा नेता, गोला बाजार)
मौलाना इकबाल अहमद मिस्बाही (सपा नेता, गोला बाजार)
श्री नूर मोहम्मद साहब (संस्थापक :अनवर-उल-उलूम मदरसा, गोला बाज़ार)
श्री मुंशी रजा साहिब, श्री शमशीर अली साहिब, श्री असगर अली साहब, श्री अकबर अली साहिब, श्री मोहम्मद जुबैर साहिब इत्यदि उपस्थित रहै|