प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लगभग 18 साल की एक युवती नए पुल पर पहुंची। उसने जींस और टीशर्ट पहनी थी। पुल पर हवाई चप्पल उतार दी। इसके बाद पुल से यमुना में कूद गई। यह देखकर वहां मौजूद लोग दंग रह गए। यमुना में मौजूद गोताखोर मनोज निषाद टीम के साथ उसे बचाने के लिए लग गए, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोर युवती का शव बाहर निकाल सके।
पुलिस ने छानबीन की, लेकिन युवती पास कोई कागजात नहीं मिला। न उसके पास कोई आईडी थी। और न मोबाइल फोन था। पुल पर भी युवती की सिर्फ चप्पल मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कीडगंज पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया से युवती की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है l