हजरत समीउद्दीन आकिला बेगम ग्लोबल फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में दिनांक 26 जून 2022 दिन रविवार ए जी इंटरनेशनल स्कूल कश्मीरी गेट कादरी मस्जिद चौराहे के पास फिरोजाबाद में 11ः00 बजे से ए जी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक रिपोर्ट कार्ड , पुरस्कार वितरण, व मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सी ओ सिटी फ़िरोज़ाबाद श्री अभिषेक श्रीवास्तव रहे।
विशेष अतिथि थाना रामगढ़ एस एच ओ हरेन्द्र कुमार सिंह, मौलाना तनवीर उल कादरी आदि रहे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि……..
विशेष अतिथि ने कहा,
विशेष अतिथि ने कहा,
सभी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट ओर ट्रॉफी प्रदान की गई।
जिसमें प्रमुख रूप से आदिल रजा, अरवाज़ सर, हाफिज व कारी रफीउद्दीन साहब आदि लोग मौजूद रहें।
धन्यवाद
कार्यक्रम सयोजंक व विधालय प्रबन्धक
मु0 अरशद खान रज़वी