फ़िरोज़ाबाद

रबी उल अव्वल का चांद आया नज़र 16 सितंबर को निकाला जाएगा जुलूस ए मोहम्मदी

फिरोजाबाद। इस्लामी साल 1446 हिजरी का तीसरा महीना माहे रबी उल अव्वल का चांद देश के कई हिस्सों में आया नजर फिरोजाबाद रूय्यते हिलाल कमेटी उलेमा ए अहले सुन्नत ने किया चांद का ऐलान 16 सितंबर को निकाला जाएगा जुलूस ए मोहम्मदी जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर उलमा ए अहले सुन्नत ने तैयारी शुरू की आम ओ ख़ास में भी हर्षोल्लास का माहौल। फिरोजाबाद के मोहल्ला कश्मीरी गेट कादरी मस्जिद मदरसा अशरफिया रफीउल उलूम रूय्यते हिलाल कमेटी के मोहतमिम उस्ताद मोहतरम हाफिज रफीउद्दीन साहब की नेतृत्व में 1446 हिजरी रबी उल अव्वल के चांद का किया ऐलान गया। 16 सितंबर को निकाला जाएगा जुलूस ए मोहम्मदी जिसको लेकर उलमा व इमाम हजरात ने तैयारी शुरू की हाफिज मोहम्मद अरशद खान रजवी ने बताया की मौसम की वजह से फिरोजाबाद में चांद नजर नहीं आया लेकिन दीगर जगहो पर चांद देखा गया जिसकी तस्दीक की गई माहे रबी उल अव्वल का चांद आलमे इस्लाम के लिए बहुत बड़ी खुशी लेकर आता है फिरोजाबाद में कई दशकों से 12 रबी उल अव्वल के दिन जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जाता है इस साल भी 2024/16 सितंबर बरोज सोमवार को भी जुलूस ए मोहम्मदी बड़े ही मोहब्बत और हर्ष के साथ निकाला जाएगा जिसमें प्रशासन का काफी सहयोग रहता है बरसात का मौसम चल रहा है जुलूस के मार्गों पर किसी प्रकार की कोई दुविधा ना हो इसका विशेष कर ख्याल रखा जाए।
इस अवसर पर मौलाना अनवार ,हाफिज जावेद रजा़, हाफिज जीशान रजा़,हाफिज आदिल रजा़, हाफिज ताहिर हुसैन हाफिज नाजिम रजा़ , अज़ीम रजा, मोहम्मद रजा, शाहे रजा,कमेटी के जिम्मेदार आदि मोजूद रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *