समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
गोरखपुर। गुरुवार को उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के सदस्य तनवीर रिज़वी ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पाण्डेय के साथ जिले के विभिन्न मदरसों का औचक निरीक्षण किया। मदरसा बोर्ड की चल रही परीक्षा का मुआयना किया।
उन्होंने मदरसा अंजुमन इस्लामियां खूनीपुर, मदरसा जियाउल उलूम पुराना गोरखपुर गोरखनाथ का गहन निरीक्षण किया। इसके बाद दीवान बाजार स्थित मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया का जायजा लिया। सारी व्यवस्थाएं समुचित एवं परीक्षा नकलविहीन होती पाई गई। सभी कक्षाओं के सीसीटीवी कैमरे वॉइस रिकॉर्डर के साथ क्रियाशील मिले।
निरीक्षण के दौरान श्री रिज़वी के सामने मदरसा आधुनिकीकरण योजना अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों की समस्याओं को आधुनिक शिक्षक मोहम्मद आजम ने विस्तारपूर्वक रखा। बताया कि अप्रैल 2017 से अभी तक केंद्रांश नहीं मिला है। मदरसा मिनी आईटीआई के मुख्य अनुदेशक मो. इस्माईल खान ने भी अपने ट्रेडों से संबंधित समस्याओं से श्री रिज़वी को अवगत कराया।
श्री रिज़वी ने शिक्षकों की सभी समस्याओं को सुना और लिखित देने को कहा। समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही मदरसा मिनी आईटीआई को एनसीवीटी से संबद्धता की बात कही। निरीक्षण के दौरान हाफ़िज़ नजरे आलम क़ादरी, मोहम्मद नदीम, सैयद ज़फ़र हसन, मोहम्मद अब्बास, नवेद आलम, मौलाना नूरुज़्जमां मिस्बाही, मौलाना मसरुफ़ अहमद मौजूद रहे। समाजसेवी आदिल अमीन ने श्री रिज़वी का स्वागत किया।
गुरुवार को सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल व फाजिल परीक्षा के चौथे दिन प्रथम पाली में सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी) की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में 962 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 313 ने परीक्षा छोड़ दी। द्वितीय पाली में सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल व फाजिल की परीक्षा हुई। बची परीक्षाएं 21 व 23 मई को होंगी। वहीं फाजिल प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षा समाप्त हो गई।