मदरसा बोर्ड परीक्षा
गोरखपुर। उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परीक्षाओं के प्रति छात्र/छात्राओं की दिलचस्पी घट रही है। वहीं दिन ब दिन परीक्षा छोड़ने वालों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है।
बुधवार को सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल व फाजिल परीक्षा के तीसरे दिन 393 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनों पाली मिलाकर 1623 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 1230 उपस्थित रहे। प्रथम पाली में सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी) की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में 962 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 318 ने परीक्षा छोड़ दी। द्वितीय पाली में सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल व फाजिल की परीक्षा हुई। द्वितीय पाली में 661 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 75 परीक्षा देने नहीं आए।
छह परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी, वायस रिकार्डिंग व इंटरनेट के जरिए नज़र रखी जा रही है। परीक्षा में 47 मदरसों के परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। शांतिपूर्ण व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। सचल दल परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। अगली परीक्षा 19, 21 व 23 मई को होगी।