गोरखपुर। मार्ग दुर्घटना पर नियंत्रण व यातायात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य एसपी ट्रैफिक डॉक्टर एमपी सिंह व आरटीओ अनीता सिंह के संयुक्त नेतृत्व में मोहद्दीपुर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग के दौरान स्कूली बस चालको के प्रपत्र ओ को जांच की गई इसके साथ ही उन्हें यातायात नियमों का पाठ भी पढ़ाया गया।
गौरतलब है कि शासन के निर्देश पर यातायात पुलिस आरटीओ विभाग अभियान चलाया गया अभियान के दौरान स्कूली बस को चेक किया गया उनके फिटनेस प्रदूषण प्रमाण पत्र की जांच की गई और उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि गाड़ी चलाते समय नशे का प्रयोग ना करें गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें दरवाजे और खिड़कियों को पूरी तरीके से व्यवस्थित ढंग रखे जिससे किसी प्रकार की अनहोनी होने की संभावना ना रहे अभियान के दौरान टीम ने कार्रवाई भी की। कार्रवाई के दौरान एआरटीओ एसपी श्रीवास्तव टीआई मनोज कुमार उपस्थित रहे।