शिवसेना के अल्पसंख्यक विभाग के प्रमुख आसिफ़ मक़सूद खान के जन्म दिन (24 अप्रैल) पर चंद अश’आर उनकी नज़र
तेरे दर पे रहना मेरी आरजू है
सनम मेरे दिल की तू ही जुस्तजू है
रगों में है शामिल तू बनके लहू यूँ
तेरी बात ही तो मेरी गुफ़्तगू है
हैँ लाखों करोड़ों की नज़रें उन्हीं पर
सनम मेरा देखो बड़ा खूबरू है
गुलशन आसिफ़ खान