नांदुरा/महाराष्ट्र: 24 अप्रैल (नज़ीर रिज़वी)
महाराष्ट्र राज्य उर्दू साहित्य अकादमी मुंबई ने मो.अलीम इस्माइल को उर्दू भाषा और साहित्य के प्रचार व प्रसार के संदर्भ मे उनकी व्यापक सेवा के लिए विशेष पुरस्कार 2020 देने की घोषणा की है। यह इनाम पन्द्रह हजार रुपये पर आधारित है। मो.अलीम इस्माइल एक प्रसिद्ध उर्दू कहानीकार हैं जो जिला परिषद उर्दू उच्च प्राथमिक शाळा निमगाँव (ता.नांदुरा जि.बुलढाणा) में सहाय्यक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी तीन किताबें उलझन, रंजिश और अफसांचे का फन प्रकाशित हो चुकी हैं। मो.अलीम इस्माइल महाराष्ट्र मे जिल्हा बुलडाणा के एक शहर नांदुरा से तालूक रखते हैं। कहानियों के अलावा, उन्होंने शोध और आलोचनात्मक निबंध भी लिखे। वर्तमान में उनके लेखन और काहानिया प्रतिष्ठित उर्दू साहित्यिक पत्रिकाओं और समाचार पत्रों में प्रकाशित होती है। इसके अलावा नांदुरा में ‘फिक्शन एसोसिएशन’ नामक एक साहित्यिक संगठन की स्थापना उनकी प्रमुख उपलब्धियों में से एक है। उर्दू भाषा और साहित्य की सेवा के लिए विशेष पुरस्कार की घोषणा किये जाने के बाद नांदुरा शहर के साहित्य संघों और दोस्तों ने मो.अलीम इस्माइल को बधाई दी है।