गोरखपुर। उलमा-ए-अहले सुन्नत द्वारा जारी रमज़ान हेल्प लाइन नंबरों पर मंगलवार को सवाल-जवाब का सिलसिला जारी रहा। लोगों ने नमाज़, रोज़ा, जकात, फित्रा आदि के बारे में सवाल किए। उलमा-ए-किराम ने क़ुरआन व हदीस की रोशनी में जवाब दिया।
- सवाल : क्या रोज़े की हालत में ऑक्सीजन मास्क लगा सकते हैं? (मोहम्मद शादाब, बड़गो)
जवाब : रोज़े की हालत में ऑक्सीजन मास्क लगाने से रोज़ा टूट जाएगा। (मुफ्ती मेराज अहमद क़ादरी मन्नानी)
- सवाल: विक्स या बाम लगाने से रोजा टूट जाएगा या नहीं? (सैयद नदीम, सूर्यविहार)
जवाब : नाक के अंदरूनी हिस्से में विक्स या बाम लगाने से रोज़ा टूट जाएगा। हां अगर माथे या गले वगैरा में लगाएं तो कोई हर्ज नहीं। (मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी)
- सवाल : बगैर सेहरी के रोज़ा रख सकते हैं? (दानिश, मियां बाज़ार)
जवाब : जी बिल्कुल रख सकते हैं, सेहरी करना सुन्नत है लिहाज़ा जिस की सेहरी छूट जाए वह भी रोज़ा रखे। (हाफ़िज़ रहमत अली निज़ामी)
- सवाल : रोज़े की हालत में गेम खेलना और पिक्चर वगैरा देखना कैसा? (अब्दुल रहीम, महराजगंज)
जवाब : इन सब कामों से रोज़े की नूरानियत जाती रहती है लिहाजा इनसे बचना लाज़िम है। (कारी मोहम्मद अनस रज़वी)