हरदोई

पोस्टमार्टम हाउस का खेला—अफसर ही दे रहें हैं कारस्तानी बाज़ों को वॉक ओवर !

सीएमओ बोले थे होगी जांच, लेकिन अभी तक नहीं आई आंच
खुद बचने और आकाओं को बचाने की शुरु हो गई कोशिशें

हरदोई। पोस्टमार्टम हाउस की कारस्तानियों का सिलसिला बदस्तूर जारी रहने से साबित होता है कि ज़िम्मेदार अफसर ही वहां खेला करने वालों को खुल्लम-खुल्ला वॉक ओवर दे रहें हैं। तभी तो जांच कराने के किए गए वादे पर अभी तक कोई अमल नहीं हो सका है। इसी बीच कारस्तानियां अंजाम देने वाले खुद को और अपने आकाओं को बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहें हैं।
बताते चलें कि 5 अप्रैल को लोनार थाने के दुधिया मजरा मलबा अखबेलपुर निवासी विनोद कुमार की पत्नी मीना देवी ने सीएमओ डा. ओपी तिवारी के सामने पहुंच कर उनके आगे पोस्टमार्टम हाउस में की जा रही ठगी का किस्सा बे-पर्दा किया था। मीना का कहना था कि उससे बेटी आकांक्षा के शव का पोस्टमार्टम कराने के दौरान रिपोर्ट में बदलाव करने का झांसा देते हुए 60 हज़ार रुपए ठग लिए गए थे। साथ ही उनके सामने कुछ और बातें भी कही गई थी। इस पर सीएमओ डा. तिवारी ने मामले की जांच कराने का वादा किया था। शिकायत करने के बाद भी पोस्टमार्टम हाउस की कारस्तानियां कम होने के बजाय और बढ़ गई। इन सब के बावजूद ज़िम्मेदारों ने अपनी ज़िम्मेदारियों से इस तरह मुंह फेर लिया कि जैसे उन्हें कुछ पता ही नहीं। जबकि हकीकत यह है कि वहां किस तरह का खेला किया जा रहा है,इस बारे में अफसर सब कुछ जानते है। ऐसा उन लोगों का कहना है जो महकमें के ज़िम्मेदारों के इर्द-गिर्द घूमते रहते हैं। साहब के बारे पल-पल की खबर रखने वाले खबरियों का दावे के साथ कहना है कि इस मामले में चार दिन नही बल्कि’आठ दिन चलें अठाई कोस’ जैसी कहावत दोहराई जाएगी। मतलब किसी का कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएगा। इन सब के बीच यह भी सुनने को आ रहा है कि खेला करने वाले खुद और अपने आकाओं को बचाने के लिए ऐड़ी से ले कर चोटी तक का ज़ोर लगा रहें हैं।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *