जीवन चरित्र

लफ़्ज़ों के जादूगर इक़बाल अब्बासी जी

जी हाँ दोस्तों !
खजराना के रहने वाले इक़बाल हुसैन जी लफ़्ज़ों के जादूगर है। जब आप लफ़्ज़ों और क़लम की नोंक चलाते है तो इनके लफ़्ज़ खुशबू बिखेरते हुए चलते है। इनकी लेखनी में अपनापन , साफगोई और ईमानदारी रहती है। कोई लाग-लपेट नहीं । कोई स्वार्थ नहीं।इनकी लेखनी में सिर्फ ख़िदमत छुपी होती है।

ये अपनी बात बहुत ही खूबसूरत और बेबाक़ अंदाज़ से बयां कर देते है । सामने वाला पढ़कर और सुनकर भी बुरा नहीं मानता।

सिर्फ इतना ही नहीं सूफ़ियाना तबियत के मालिक इक़बाल हुसैन जी को इल्म और दीन से बेपनाह मोहब्बत है और वो अपनी कलम से बरसों से इल्म बिखेर रहे है उन्होंने कलम चलाकर सिर्फ मोहब्बत रूपी दौलत ही बटोरी है आज तक। यही इनकी सबसे बड़ी कमाई भी है।

बहुत ही नेक और ईमानदार शख़्स है। अगर आपसे दिल लगा बैठे तो मजाल है पैसा बीच में आ जाए ऐसे वक्त में इक़बाल साहब घोड़ा बन घास को भी धुत्कार देते है। मतलब इक़बाल साहब रिश्तों के आगे पैसे की कोई अहमियत नहीं समझते। यही इनका सबसे बड़ा नेगेटिव पॉइंट है।

पंज वक़्ता नमाजी , परहेजगार और सबसे खास दीन से जुड़ी शख़्सियत है इक़बाल साहब। अपने बच्चों को भी विरासत में इन्होंने यही तालीम दी है।

आप इंतहाई क़ाबिल शख्स है। बेबाक इबारत अख़बार के वनमेन ऑर्मी टाईप एडिटर है।जो लिखने , फोटोग्राफी, टाइपिंग से लेकर डिजाइन और अखबार को घर-ऑफिस पहुँचाने तक का काम फुर्ती में निपटा देते है।

इसके अलावा नए लेखकों/पत्रकारों की भी दिल खोलकर मदद करते है।

खजराना से साप्ताहिक अख़बार बेबाक इबारत निकालते है। जनता और कौम की आवाज़ है इनका अख़बार। इसके पहले आप दीन-के-इस्लाम की खिदमत के लिए एक पत्रिका निकालते थे जिसमें हदीस और क़ुरआन के अलावा सूफ़ियत का पैग़ाम छपा होता था। आज भी आप सूफ़ियत से जुड़े हुए है। रूहानियत इनको विरासत में मिली है।

मुख्तसर इक़बाल हुसैन जी ने अपनी ज़िंदगी में सिर्फ चाहत और मोहब्बत ही बटोरी है दुनियावी दौलत से कभी चाव नहीं रखा। इनकी दोस्तों-यारों की बहुत लंबी फेहरिस्त है जो किसी खजाने से कम नहीं।

आज इक़बाल हुसैन साहब का जन्मदिन है।
Happy Birthday Dear Brother

अल्लाह इनके इल्म और उम्र में खूब बरकत दे। कामरानी से ऐसे ही नवाजते रहे।

इनकी तमाम परेशानियों को रब्बुल आलमीन अपने हबीब के सदके तुफैल में दूर फ़रमाए। आमीन

इसी दुआ के साथ
आपका भाई
जावेद शाह खजराना

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *