हरदोई

हरदोई पुलिस वेरी गुड: शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने का दिया गया ईनाम

निष्ठा और निष्पक्षता को सलाम
एडीजी जोन के प्रशस्ति-पत्र से नवाज़े गए अफसर

हरदोई। पूरी निष्ठा और निष्पक्षता के साथ विधानसभा चुनाव कराने के लिए हरदोई पुलिस को सम्मानित किया गया है। एसपी राजेश द्विवेदी ने एएसपी व सीओ को एडीजी जोन की तरफ से भेजे गए प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए।इस दौरान उन्होंने इसी तरह लॉ एंड आर्डर को बरकरार रखते हुए निष्ठापूर्वक तरीके से काम करने की सलाह दी।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया है कि विधानसभा चुनाव-2022 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से निपटाने के लिए एडीजी लखनऊ जोन ब्रजभूषण शर्मा ने हरदोई पुलिस को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। एसपी श्री द्विवेदी ने बुधवार को एएसपी पूर्वी अनिल कुमार यादव, एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह के अलावा सीओ सिटी,शाहाबाद,सण्डीला,हरियावां, हरपालपुर, बघौली व सीओ बिलग्राम को सम्मानित किया। उन्होंने मातहतों को नसीहत देते हुए कहा कि जिस तरह पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ विधानसभा चुनाव कराए गए है, उसी निष्ठा, समर्पण और लगन के साथ लॉ एंड आर्डर को बरकरार रखने के लिए ईमानदारी से काम करें। श्री द्विवेदी ने कहा ईनाम किसी एक को नहीं, बल्कि पुलिस के सभी जांबाज़ जवानों को दिया गया है।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *