हरदोई

वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार के पिता के निधन पर शोक की लहर, पत्रकारों ने शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की

सण्डीला ( हरदोई )17 अप्रैल।
वरिष्ठ मान्यता प्राप्त पत्रकार व सण्डीला प्रेस क्लब के संयोजक मुईज़ साग़री के पिता हाजी मुईन खान का शनिवार की शाम ह्रदय गति रुकने के कारण शनिवार की शाम आकस्मिक निधन हो गया।
सण्डीला नगर के मोहल्ला मलकाना निवासी हाजी मो0 मुईन खां साबरी तहसील सण्डीला में दस्तावेज लेखक थे जोकि लगभग 65 वर्ष के थे।दस्तावेज लेखक संध के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने लेखकों के हित मे अनेक कार्य किये है। दूर दूर से दस्तावेज लेखक उनकी सलाह लिया करते थे। उनको उर्दू एवंम फारसी भाषा का अच्छा ज्ञान था उर्दू एवंम फारसी भाषा के दस्तावेजों का ट्रांसलेशन का कार्य भी करते थे। दस्तावेज लेखकों के अलावा उपनिबधन कार्यालय में भी उनकी निपुणता की तारीफ होती थी।
उनके परिवार में उनकी पत्नी, चार पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। जिनमें दो पुत्र और दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है। बड़ा पुत्र मुईजु साग़री दूसरा पुत्र मुजीब खां और मुशीर खां तहसील में दस्तावेज लेखक हैं।
छोटा पुत्र अभी शिक्षा ग्रहण कर रहा है।
बताते चलें कि दस्तावेज़ लेखकों के हितों के लिए उन्होंने सदैव कार्य किया तहसील क्षेत्र सहित प्रदेश के दस्तावेज लेखक उनसे सलाह लेने प्रतिदिन तहसील सण्डीला आया करते थे।
वह दस्तावेज लिखने में बहुत ही निपुण व होशियार थे।
वह उर्दू में लिखी दस्तावेज़ों का ट्रांसलेशन का भी कार्य प्रदेश स्तर पर किया करते थे।
संडीला के दस्तावेज लेखक रजिस्ट्रार सहित अधिकारी उनका बहुत सम्मान करते थे
उन्होंने बहुत समय तक दस्तावेज लेखकों के सम्मान के लिए उच्च न्यायालय में मुक़दमा की पैरवी की
रात से ही उनके आवास पर सान्त्वना देने वालों की भीड़ लगी रही।
उनकी नमाज़ जनाज़ा छोटा चौराहा स्थित मदरसा गौसिया में तहरीक परचमे मोहम्मदी के अध्यक्ष फरीदुद्दीन ने पढ़ायी ।
नगर के कर्बला कब्रिस्तान में उनको सुपुर्द ख़ाक किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन हाजी मो0 रईस अंसारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रजीउद्दीन,अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष नसीम खान व मंत्री अनिल द्विवेदी पूर्व सभासद प्रभात अस्थाना सभासद हसन मक्की मुईद अहमद एड0 , दस्तावेज़ लेखक, एडवोकेट, पत्रकार,डॉक्टर व नगर के बुद्धजीवी लोग मौजूद रहे।
सण्डीला प्रेस क्लब पर आज अपरान्ह आयोजित शोक सभा मे प्रेस क्लब के संरक्षक वी0पी0सिंह,वसीम अहमद सिद्दीकी,डॉ0 के0जी0 गुप्ता,राजेश गुप्ता,अनुराग अस्थाना,प्रभारी हरिमोल सिंह,अध्यक्ष प्रभात अस्थाना,महासचिव अमित कुमार मौर्य,लालचन्द्र चौरसिया,हिमांशू गुप्ता,रितेश सिंह लकी,रामानुज यादव,तौहीद अहमद,मुकेश सिंह सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *