हरदोई

संचारी रोग नियंत्रण अभियान: शिक्षा के पथ पर ली ‘दस्तक शपथ’

बच्चों ने स्वच्छता अपनाने और साफ-सफाई रखने की ली शपथ

जागरूकता लाने के लिए गांव के गलियारों में निकाली गई रैली

हरदोई।’ घरों के आस-पास साफ-रखने,लोगो को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करने, शौच के लिए इज़्ज़त घरों का इस्तेमाल करने, बुखार आने पर सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने’ के लिए स्कूली बच्चों ने दस्तक शपथ ली।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर के बच्चों ने संचारी रोगों से निपटने और उससे बचाव करने के लिए लोगों को जागरूक करते हुए गांव के गलियारों में रैली निकाली। इसके बाद सभी बच्चों ने दस्तक शपथ ली। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तरन्नुम ख़ातून ने बताया कि मस्तिष्क ज्वर, मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों से बचने के लिए साफ-सफाई ज़रूरी है। उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में बताया। श्रीमती खातून ने कहा कि पहले तो अपने घरों के आस-पास साफ-रखें,साथ ही दूसरों को साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान शिक्षिका रेहाना नसरीन, अर्षिता सैनी, रुचि पुरी, प्रबंध समिति के सदस्य, रसोईयां और आंगनबाड़ी सहायिका जनका देवी के अलावा बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।

संचारी रोगों की रोकथाम की ली शपथ

सीएचसी अहिरोरी पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रभाष कुमार व ब्लाक प्रमुख धर्मवीर सिंह पन्ने ने संयुक्त रूप से किया। अधीक्षक डा. मनोज कुमार सिंह ने कहा कि संचारी रोगों से बचने के लिए पहले खुद जागरूक हो,साथ ही दूसरों को जागरूक करें। उन्होंने संचारी रोगों के बारे में जानकारी दी।कहा कि स्वास्थ्य विभाग बेहतर सेवाओं के साथ-साथ साफ-सफाई को लेकर अभियान चला रहा है। इससे पहले सभी ने संचारी रोगों से बचने और दूसरों को बचाने की दस्तक शपथ ली।इस बीच संचारी रोगों से जागरूक करने के लिए छात्र-छात्राओं और आशा बहुओं ने रैली निकाली। कार्यक्रम में बीजीएम गौरव सिंह,डा.क्रांती कुमार व डा.जय प्रकाश मौजूद रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *