हरदोई

भाजपा प्रत्याशी अलका अर्कवंशी द्वारा पत्रकारों के प्रति की गई अभद्रता से पत्रकारों में रोष


हरदोई (यासिर का़समी)
संडीला प्रेस क्लब पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें सण्डीला विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी अलका अर्कवंशी द्वारा क्षेत्र के वर्तमान विधायक राजकुमार अग्रवाल के सामने एक वरिष्ठ पत्रकार एवं अन्य पत्रकारों के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर निंदा प्रस्ताव प्रारित किया गया तथा सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि अलका अर्कवंशी के चुनाव के सम्बंधित खबरों का बहिष्कार किया जायेगा। पत्रकारों ने प्रत्याशी द्वारा पत्रकारों के प्रति अकारण अपशब्द प्रयोग की भर्तस्ना करते हुए कहा गया कि चुनाव जीतने से पहले ही जिस प्रत्याशी का समाज के प्रबुद्ध वर्ग के प्रति ऐसा विचार होगा वह प्रत्याशी चुनाव जीतने के बाद आम जनता के प्रति किस तरह का व्यवहार करेगा इसका अंदाजा स्वयं लगाया जा सकता है। पत्रकारों ने यह भी निर्णय लिया यदि इस प्रकरण पर पार्टी हाईकमान द्वारा कोई शीघ्र कार्यवाही नही की जाती है तो इस प्रकरण को उच्च स्तर पर मजबूती के साथ उठाया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार वीपी सिंह, डॉ केजी गुप्ता, वसीम अहमद सिद्दीकी, अनुराग अस्थाना, प्रभात अस्थाना, अमित मौर्य, हरि अमोल सिंह, मुईज सागरी, हिमांशु गुप्ता, लालचन्द्र चौरसिया, रामानुज यादव, रितेश सिंह लकी, मुकेश सिंह, तौहीद अहमद सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *