स्वास्थ्य हरदोई

आरबी हॉस्पिटल में खुली जिले की पहली ब्लड बैंक: ‌प्लाज्मा सहित मिलेगी सभी सुविधाएं

हरदोई (यासिर कासमी)
अब जिले के लोगों को ब्लड की समस्या के लिए लखनऊ नहीं दौड़ना पड़ेगा। यहां आरबी हॉस्पिटल में यूनिवर्सल ब्लड बैंक का शुभारंभ किया गया। इस बैंक में ब्लड संबंधित सभी प्रकार की सुविधाएं लोगों को मिल सकेंगी।

शनिवार को सीएचसी अधीक्षक डॉ शरद वैश्य ने ब्लड बैंक का फीता काटकर शुभारंभ किया। संस्थान के चेयरमैन डॉ संतोष कनौजिया ने बताया कि जिले में ब्लड की समस्या को देखते हुए आधुनिक सुविधाओं युक्त ब्लड बैंक का शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बैंक में प्लाज्मा, प्लेटलेट्स सहित सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद रहेंगी। इस दौरान 25 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर डॉ संजय पांडे, डॉ मुबीन सिद्दीकी सहित तमाम चिकित्सक मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *