आज दिनाक 06 मार्च पासबाने तहफ़ूजे नामूसे रिसालत, असीरे हुजूर मुफ्ती ए आज़म हिन्द, सरपरस्त रज़ा अकेडमी मुंबई, अल्हाज सईद नूरी साहब क़िब्ला की तशरीफ़ आवरी भीलवाड़ा रेल्वे स्टेशन पर हुई।
भीलवाड़ा के उलमा और अवाम की जानिब से जौश व खरोश के साथ इस्तक़बाल किया गया, भीलवाड़ा के क़ायदे आज़म अल्लामा अल्हाज हाफ़िज़ुर्ररहमान, मोलाना मोहम्मद सलीम अकबरी, रमजान भाई सोहरगर और करवाने गोसे आज़म कमेटी के तमाम मेम्बरान मौजुद रहे।
हम भीलवाड़ा की अवाम की जानिब से अल्हाज सईद नूरी साहब का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हें।