मोहल्ला स्कूल, घर-घर खिलाए फूल
कोविड-19 को हराना है, हर बच्चे को पढ़ाना है
हरदोई। कोविड-19 के चलते स्कूलो मे पढ़ाई बन्द थी लेकिन सरकार ने ई-पाठशाला के तहत बच्चो का पठन-पाठन बिना किसी अड़चन के चलता रहे इसका खाका तैयार किया।इसी कड़ी में मोहल्ला क्लास और पड़ोस पाठशाला की शुरुआत की गई।प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर की शिक्षिकाए हर दिन गांव के गलियारो मे क्लास लगा रही है,उनके इस काम की लोग वाहीवाही करते नहींं थक रहे है।
सरकार की मंशा पूरी हो, इसके लिए भरपूर कोशिश की जा रही है। कोविड-19 के बीच सभी स्कूल बन्द कर दिए गए थे।ऐसे में बच्चो की पढ़ाई न रुकने पाए सरकार ने इसके लिए ई- पाठशाला की शुरुआत की। इसी कड़ी मे बावन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर की शिक्षिकाओं ने मोहल्ला क्लास की शुरुआत की। हर दिन गांव के गलियारो मे मोहल्ला क्लास लगा कर बच्चो को घर-घर से बुलाकर उन्हें पढ़ाया जा रहा है।खास बात यह है कि मोहल्ला के दौरान ‘ दो गज़ की दूरी, माक्स है ज़रूरी ‘ का पूरा ध्यान दिया जा रहा है। लोगो के बीच इसका अच्छा संदेश जा रहा है। बच्चो को भी बहुत सीखनें को मिल रहा है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तरन्नुम खातून और शिक्षिकाओं वंदना गुप्ता, रेहाना नसरीन, अर्षिता सैनी व रुचि पुरी इस ज़िम्मेदारी को बख़ूबी पूरा कर रही है।