गोरखपुर

गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण

गोरखपुर: हमारी आवाज़ (इम्तियाज़ मंसूरी) 16जनवरी//

  1. थाना गगहा – हत्या के आरोप में गैंगेस्टर अभियुक्त साथी अभियुक्तगण 1. अच्छेलाल यादव पुत्र मुन्नर यादव निवासी ग्राम बौठा थाना झगहा जनपद गोरखपुर हालपता ग्राम भस्मा (गंगापार) थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर 2. अखिलेश यादव पुत्र बसन्त यादव ग्राम पाण्डेयपार थाना गगहा जनपद गोरखपुर 3. सरदेन्दु गुप्ता उर्फ गुड्डू पुत्र स्व0 रामकलप नि0 ग्राम पाण्डेयपार थाना गगहा जनपद गोरखपुर 4. कुशल कुमार यादव उर्फ दुर्गेश कुमार यादव पुत्र अच्छेलाल यादव ग्राम बौठा थाना झगहा जनपद गोरखपुर हाल पता ग्राम भष्मा (गंगापार) थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर 5. अजय कुमार यादव पुत्र अच्छेलाल यादव ग्राम बौठा थाना झगहा जनपद गोरखपुर हाल पता ग्राम भष्मा (गंगापार) थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर 6. मनोरमा देवी पत्नी नवनाथ निषाद निवासी बलुआ बुजुर्ग थाना गगहा जनपद गोरखपुर हा0मु0 विस्टौली बुजुर्ग थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी 02 अदद नाजायज पिस्टल 32 बोर व 4 चक्र जिन्दा कारतूस 32 बोर व 2 अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर मय 2 चक्र जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद DBBL फैक्ट्री मेड बन्दूक 12 बोर मय 4 चक्र जिन्दा कारतूस 12 बोर व 01 अदद बोलेरो वाहन यू0पी0 50 एफ 2526 यथा मु0अ0सं0 14/21 धारा 302,506,34,120B भादवि ।
  2. थाना खजनी – गैरइरादतन हत्या के आरोप में अभियुक्तगण 1. बसन्त 2. राम पुत्रगण सोमई निवासीगण तालवनर टोला रामनगर थाना खजनी जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । यथा मु0अ0सं0 05/21 धारा 304 भादवि ।
  3. थाना बांसगांव – छेड़खानी व धमकी के आरोप में अभियुक्त रामाज्ञा बेलदार पुत्र रामवृक्ष निवासी घइसरा थाना बासगांव जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । यथा मु0अ0सं0 18/2021 धारा 354,506 भादवि ।
  4. थाना पीपीगंज – छेड़खानी के आरोप में अभियुक्त पंकज पुत्र अमरजीत निवासी मडगा गोकुली थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । यथा मु0अ0सं0 10/21 धारा 354,452 भादवि ।
  5. थाना गुलरिहा – आबकारी अधिनियम में अभियुक्त फूलचन्द्र पुत्र स्व0 सतई निषाद निवासी कर्महा बुजुर्ग थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । बरामदगी 20 लीटर अवैध कच्ची शराब । यथा मु0अ0सं0 23/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम ।
  6. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 22 मुकदमो में 48 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
  7. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 59 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
  8. जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 415 वाहन का चालान कर 126800 रु0 शमन शुल्क वसूल किया गया तथा 04 वाहनों को सीज किया गया ।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *