26 जनवरी 2022 यानि आज गणतंत्र दिवस के मौके पर आल इंडिया उलामा व मशाइख बोर्ड गंगानगर यूनिट के बैनर तले झंडा फहराया गया , मौलाना आफताब आलम अशरफी ने खिताब करते हुए कहा कि 1947 में वास्तविक आज़ादी के बाद, भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को प्रभाव में आया तब के बाद से हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में हमारे देश में बहुत खुशी और गर्व के साथ मनाया जाता है इस अवसर पर पीर इमाम शाह, हज़रत सय्यद राशिद अशरफ अशरफी जीलानी, कारी शौकत अली, कारी रहमत अली, हाफिज गुलाम यासीन, मोहमम्द वसीम , हाजी मोहम्मद हुसैन, अहमद क़ाज़ी अशरफी, बरकत शाह बोदला ,फरीद खां, कश्मीर खां, मोहम्मद इस्लाम , मुराद अली, हाजी फलक शेर , ताज मोहम्मद इत्यादि मौजूद रहे व प्यारे मुल्क भारत की तरक्की , खुशहाली व अमानों शान्ति की दुआएं मांगी गई ।
Related Articles
ग़रीब लड़की को ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने 51 हज़ार 7 सौ 86 रूपये दिया
राष्ट्रवादी एनजीओ, ग़ौसे आज़म फाउंडेशन बहुत ही कम समय में बहुत बड़े-बड़े काम कर चुका है और पुरे भारत में ग़रीबों और हक़ीक़ी ज़रूरतमंदों की अनेकों प्रकार से मदद कर चुका है और इं शा अल्लाह! आगे भी अनेकों प्रकार से भारत के असहाय लोगों की मदद करता रहेगा। पुरे भारत में ग़ौसे आज़म फाउंडेशन […]
ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने मनाया आला हज़रत का उर्स और बांटा लंगर
जयपुर/ गोरखपुर । नामूसे रिसालत के पहरेदार, आशिक़े रसूल, आला हज़रत, इमाम अहमद रज़ा ख़ां बरेलवी रहमतुल्लाह का उर्स बड़ी ही शान व शौकत और हर्ष व उल्लास के साथ बरेली शरीफ़ में मनाया गया। चैरिटेबल ट्रस्ट, ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की शाखाओं ने भी आला हज़रत बरेलवी का उर्स मनाया और लंगर बांटा। ग़ौसे आज़म […]
अजमेर में ख्वाजा ग़रीब नवाज़ के मुबारक़ रौज़ा ए पाक पर देखने को मिला करिश्मा, देखें वीडियो!
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह विडियो।लग रहे हैं “हक मोइन या मोइन” के नारे।आकाशीय बिजली ने लिया ख्वाजा साहब के गुंबद का बोसा। 18/09/2021 की रात अज़मेर शरीफ़ में शहंशाह-ए-हिन्द,हिन्दलवली सरकार,अता-ऐ-रसूल,ख़्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह (ख़्वाजा ग़रीब नवाज़) के मुबारक रौज़े पर ज़िन्दा करामात (करिश्मा) देखने को मिला आप भी […]