जिसमें एम एस ओ महाराजगंज के सभी मेम्बर्स मौजूद रहे।
इस गणतंत्र दिवस पर एम एस ओ महाराजगंज ने मुफ्ती शहाबुद्दीन मिस्बाही साहब को इन्वाइट किया। उन्होंने गणतंत्र दिवस पर “संविधान सबके लिए बराबर है” इसपर उन्होंने जबरदस्त खी़ताब फ़रमाया।
लोगों को आर्टिकल 14 से 18 तक बताते हुए उन्होंने कहा की हमारे संविधान की एक बहुत बड़ी खू़सुसीयत यह है कि इसमें जा़त पात, मज़हबी तौर पर सबको बराबरी का हक हासिल है।
कोई किसी को ऊंचा_नीचा नहीं दिखा सकता।
कोई किसी के बारे में हस्तक्षेप नहीं कर सकता।
हमारे संविधान में सबको बराबरी का हक़ हासिल है।
हज़रत ने लोगों से यह अपील भी किया कि आप लोग कम से कम अपने और अपने मज़हब के बारे में संविधानिक विचारधारा ज़रूर पढ़ें।
प्रोग्राम के बाद लोगों और बच्चों में मिठाई भी बांटा गया।
जिन लोगों के पास मास्क नहीं था उनको मास्क भी दिया गया।
#एम_एस_ओ_महाराजगंज
