कानपुर – देश के सबसे बड़े छात्र संगठन मुस्लिम स्टूडेंट ओर्गेनाईज़ेशन ऑफ इंडिया की कानपुर यूनिट ने शहज़ादे मुर्शिद ए आज़म हिन्द सैय्यद मुहम्मद अफज़ल मियां मारहरवी की याद में उनकी पहली बरसी के मौके पर शुक्रवार को चमनगंज अजमेरी चौराहे के पास कम्बल व गर्म कपड़े वितरण अभियान चलाया जिसमें सैकड़ों लोगों को गर्म कपड़े व कम्बल बाटें गये।
कानपुर यूनिट के सदर इंजीनियर वासिक बेग बरकाती ने बताया कि पिछले साल इस्लामिक महीना रबीउस्सानी की 29 तारीख को लम्बी बीमारी के बाद सैय्यद अफज़ल मियां साहब का विसाल हो गया था , उनके विसाल से सभी लोगों को बहुत सदमा पहुँचा I अफज़ल मियां बहुत ही मददगार स्वभाव के थे, कोई भी फरियादी उनके पास अगर मदद के लिए पहुँच जाता तो वो उसकी मदद ज़रूर करते थे , आज उनके विसाल को एक साल हो गया है उनकी रुह को ईसाले सवाब करने की नियत से आज गरीब बेसहारा लोगों को गर्म कपड़े व कम्बल बाटें गये हैं।
वासिक बेग बरकाती ने आगे कहा कि ये कम्बल व गर्म कपड़े वितरण अभियान कानपुर शहर के अलग अलग मुहल्लो में होगा, कैम्प लगाकर गरीब बेसहारा लोगों को कम्बल व गर्म कपड़े बाटें जायेंगे, अगला कैम्प रविवार सुबह 11 बजे गौसिया मस्जिद के पास रोशन नगर, रावतपुर में लगाया जायेगा ।
मुख्य रूप से वासिक बेग बरकाती, साकिब बरकाती, सुहैल कादरी, शाहनवाज़, आदिल कादरी, अब्दुल, आमिर, अदनान, युसुफ, शीराज़, अरसल, फैज़ान, ज़हिद आदि लोग मौजूद रहे।