कानपुर

कानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा; तालाब में पलटी ट्रेक्टर-ट्राली, 13 महिलाएं और‌ 13 बच्चों की मृत्यु

  • पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचे कोरथा गांव।
  • 26 मृतक लोगों के शव पहुंचे कोरथा गांव।
  • 26 लोगों की मौत से गांव में पसरा मातम।
  • उमा भारती, मंत्री राकेश सचान गांव पहुंचे हैं।
  • सांसद देवेंद्र सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे।

कानपुर में शनिवार रात हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई। इनमें 13 महिलाएं और 13 बच्चे हैं। ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई थी, उसमें 45 लोग सवार थे। ये लोग उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर से मुंडन संस्कार के बाद कानपुर लौट रहे थे। सभी कोरथा गांव के रहने वाले थे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये तीर्थयात्री उन्नाव के बक्सर स्थित चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन करके अपने गांव कोरथा लौट रहे थे, तभी साढ थाना क्षेत्र में गौशाला इलाके के पास यह ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में जा गिरी. इस हादसे के बाद चारों तरफ कोहराम मच गया. वहीं पुलिस भी हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत नजदीकी सीएचसी भेजा गया, जहां 26 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल तीर्थयात्रियों का इलाज चल रहा है, इस ट्रैक्टर पर कुल 48 लोग सवार बताए जा रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर औरतें और बच्चे थे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *