भारतीय क्रिकेट टीम इस व इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है जहां पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से करारी शिकस्त थमाई। वहीं दूसरा टेस्ट आज जोहानेसबर्ग में खेला जाना है लेकिन आखिरी समय पर भारतीय टीम को जोरदार झटका लगा जब टीम के कप्तान विराट कोहली टीम से बाहर हो गए।जिसके बाद भारतीय विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को कप्तान बनाया गया।
भारतीय टीम ने जीता टॉस करेगी बल्लेबाजी
भारतीय टीम के नए कप्तान केएल राहुल ने आज दूसरे टेस्ट में ट्रांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दूसरे टेस्ट में नियमित कप्तान कोहली की जगह मध्यक्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी को जगह दी गई है।
क्यों बाहर हुए कोहली? राहुल ने क्या कहा?
दुर्भाग्य से विराट की पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन है और उम्मीद है कि वह अगले टेस्ट के लिए ठीक हो जाएंगे। अपने देश की कप्तानी करना हर भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है। वास्तव में सम्मानित और इस चुनौती के लिए तत्पर हैं। हमने यहां कुछ अच्छी जीत हासिल की है और उम्मीद है कि हम इसे जारी रखना चाहेंगे।