शिक्षा हरदोई

कार्यशाला में दी गई सीख—बच्चों का बुनियादी ढांचा मज़बूत बनाएं

डायट में पांच दिवसीय फाउंडेशन,लिटरेसी एवं न्यूमैरेसी कार्यशाला

हरदोई। फाउंडेशन लिटरेसी एवं न्यूमैरेसी (एफएलएन )पर आधारित ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला हुई। कार्यशाला का समापन डायट प्राचार्य रावेन्द्र सिंह बघेल ने किया । प्रशिक्षण में 10 विकास खंडों के एआरपी और केआरपी शामिल हुए। प्रशिक्षण में सामान्य अंकगणित, साक्षरता और भाषाई दक्षता के बारे में तमाम बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। डायट प्राचार्य ने कहा कि बच्चे की बुनियादी शिक्षा का भाषा और गणित ही मुख्य आधार है।इस लिए भाषा और गणित की दक्षताओं के विकास के लिए शिक्षकों द्वारा समग्र प्रयास किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत भाषा और गणित की दक्षता पर बल दिया गया है। राज्य संदर्भ समूह सदस्य आशीष कुमार मिश्र ने कहा की दैनिक जीवन में भाषा और गणित सबसे महत्वपूर्ण विषय है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमरेसी पर विशेष ज़ोर दिया गया है।जिसके तहत विभिन्न भाषाई और गणितीय दक्षताओं के विकास पर चर्चा के लिए यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है ।डायट प्रवक्ता सौरभ मौर्य ने भाषा के विभिन्न कौशलों पर प्रकाश डाला ।डायट प्रवक्ता भारती सिंह ने गणित की विभिन्न दक्षताओं को स्पष्ट किया तथा आरंभिक स्तर पर गणित के विभिन्न कौशलों की चर्चा की। प्रवक्ता उज़्मा जबीं ने इस प्रशिक्षण से प्राप्त बिंदुओं को ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण में लागू करने का आह्वान किया। अंत में ब्लाक स्तर पर बेहतर ढंग से अध्यापकों का प्रशिक्षण संपन्न कराए जाने के संकल्प के साथ प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रशिक्षण मे अभिषेक तिवारी,सचिन मिश्र, अजय कुमार सिंह, जीएस सिंह, दीप्ति त्रिवेदी,इन्द्रजीत,विजय दीक्षित,निरुपमा सिंह, संजय कुमार,सुनील कुमार सहित 50 प्रतिभागी सम्मिलित हुए।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *