आप ने अक्सर देखा होगा कि, वालिदेन बच्चों को जिन, बला, या किसी जानवर से डराते हैं। और बच्चे भी वक़्ती तोर पर डर जाते हैं, लेकिन जब बच्चे समझदार हो जाते हैं तो उनके दिलों से इन चीज़ों का डर निकल जाता है।
इसलिये हमें चाहिए कि बच्चों के दिलों में अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त का और जहन्नम के अजा़ब का डर बेठाऐं, ताकि वोह हमेशा अल्लाह पाक से और जहन्नम के अजा़ब से बचने की कोशिश करें। इरशादे रब्बानी है कि “ऐ ईमान वालो! अपने आप को और अपने घर वालों को जहन्नम की आग से बचाओ” [सूर ए तहरीम 6]
और दुसरी जगाह अल्लाह पाक ने फरमाया कि “ऐ ईमान वालो अल्लाह से डरो जैसा उस से डरने का हक़ है” [सूर ए आले इमरान 102]
अल्लाह पाक हमें अमल की तोफीक़ अता फरमाऐ। [आमीन]
ज़फ़र नूरी अज़हरी
[जामिआ अल हिजाज़ ग्वालियर]
9, जुलाई 2021
98276-88786