मसरुर रिजवी/रा.अ.न्यूज कुशीनगर (वि.स.)
पडरौना,कुशीनगर। क्षेत्र के अहिरौली दीक्षित में ग्राम उत्थान समिति के तरफ से, दिन – प्रतिदिन दूषित होते पर्यावरण को बचाने और बेहतर स्वास्थ्य के लिए साइकिल रैली निकाली गईं, रैली की शुरुआत ग्राम अहिरौली दीक्षित स्थित शिव मंदिर से हुई जहाँ गाँव के बुजुर्गों ने तिरंगा दिखाकर रैली को रवाना किया रैली नगर के सुभाष चौक और छावनी होते हुए पुनः अहिरौली दीक्षित पहुंची इस दौरान राहगीरों को साईकिल के प्रयोग और उसके फायदे के बारे में जानकारी दी गई, सुभाष चौक पर न.पा. अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मनीष जायसवाल और अधिशासी अधिकारी अवैद्यनाथ सिंह जी ने रैली में शामिल वरिष्ठ लोगों का माल्यार्पण और मुह मीठा कराकर स्वागत किया. अपने सम्बोधन में अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जायसवाल ने पर्यावरण को जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना स्वयं की रक्षा करने के समान है। किसी भी जीव को पर्यावरण का अंग बताते हुए उन्होंने बताया कि स्वस्थ पर्यावरण से ही मानव जाति की जीवन प्रत्याशा बढ़ाई जा सकती है
इस अवसर पर श्याम साहा, नीरज मिश्र, मानस मिश्र, आलोक विश्वकर्मा, अमित तिवारी, विनोद दीक्षित, उमेश दीक्षित सुरेश मिश्र, सतीश दीक्षित, अशोक दीक्षित, परसुराम चौहान, राहुल दीक्षित,गिरजेश दीक्षित, सतीश दीक्षित, परमेश्वर यादव,पन्नालाल दीक्षित,रिव्यू चेरीटेबल ट्रस्ट के संदीप मिश्र, चंद्र प्रकाश दीक्षित, अनुज चौहान, परशुराम चौहान, ऋषि शर्मा, सिद्धार्थ,आदित्य, सौरभ ,हिमांशु, जय, दिव्याशु, शिवम के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।