मसररु रिजवी रा.अ.न्यूज कुशीनगर (वि.स.)
पडरौना ।नगरपालिका परिषद पडरौना में स्वच्छ भारत मिशन शहरी के अंतर्गत होने वाले विशेष सफाई अभियान का आयोजन 1 दिसम्बर से 6 दिसंबर के बीच होना तय हुआ। जिसके तहत नपाध्यक्ष विनय जायसवाल के निर्देशन में उनके प्रतिनिधि मनीष जायसवाल के नेतृत्व में सरदार पटेल नगर की विशेष सफाई कराई गई। पालिकाध्यक्ष श्री जायसवाल ने बताया की नगर के हर वार्ड में रोस्टर के अनुसार विशेष सफाई कराई जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यूरोपीय देशों में जिस प्रकार कोरोना नए वैरिएंट ओमिक्रोन के साथ दुबारा सक्रिय हो रहा है उसे देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों के अलावा नपा भी पूरी गंभीर है। सफाई को अति महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी के साथ नियमित रूप से मास्क का प्रयोग बहुत आवश्यक है। वार्डों में सफाई के दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जायसवाल के साथ नपा के सफाई निरीक्षक रियाजुद्दीन के अलावा सफाई नायक अरुण सिंह व नपा व अन्य कर्मचारी व सफाईकर्मी मौके पर उपस्थित रहे।