02/12/21
आज एम एस ओ महराजगंज यूनिट का बढ़ता कारवां अपने अच्छे मक़ासिद को लेकर जो तालीमी बेदारी सिलसिले के तहत इस्लामिक कोईज़ करवा रहा है उसी अच्छी नियत के साथ आज हमारे एम एस ओ महाराजगंज के कार्यकर्ता मदरसा अरबिया हबीबिया अहले सुन्नत जै़बूल उलूम मिठौरा जंगल महराजगंज में पहुंचे, जहां पर उन्होंने बच्चों के दरमियां इस्लामिक कोईज़ का मुकाबला कराया।
इस्लामिक कोइज़ के ज़रिया भी बच्चों को तालीम से संवारा, उनके अंदर तालीमी लगन पैदा किया जा सकता है और तालीमाते इस्लाम से वाकिफ भी कराया जा सकता है।
इसी नेक नीयती के साथ एम एस ओ महाराजगंज यूनिट ने इस कार्य को अंजाम दिया।
जिसमें लगभग 15 बच्चों ने हिस्सा लिया, जिसमें पांच नंबर तक के बच्चों को इनाम भी दिया गया। बच्चों से बारी_बारी सवाल पूछे गए बच्चों ने अच्छे तरीके़ से जवाब भी दिया।
इन सब की सरपरस्ती हाफिज़ इफ्तखा़र साहब बहुत ही अच्छे से कर रहे थे।
एक नंबर पर आने वाले अब्दुल रहमान को शील्ड,
दो नंबर पर आने वाली आयशा खा़तून को शील्ड,
तीन नंबर पर आने वाली नूर सबा को शील्ड
और चौथे नंबर पर आने वाली यासमीन को प्लास्टिक बैग कॉपी, क़लम
पांचवे नंबर पर आने वाले असजद रजा़ को प्लास्टिक बैग कॉपी और क़लम दिया गया।
इस प्रोग्राम में एम एस ओ महराजगंज के सभी ज़िम्मेदाराना मौजूद रहे।
#एम_एस_ओ_महराजगंज