उ0 प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा आयोजित कामिल भाग तीन समकक्ष बी .ए .एवं फाजिल भाग दो समकक्ष एम .ए .वर्ष 2021 की परीक्षा नामित परीक्षा केंद्र मदरसा जामिया रिजविया नुरुल उलूम सिविल लाईन , महराजगंज में दिनांक 30-10-2021 को दूसरे पाली दोपहर 02:00बजे केंद्र व्यवस्थापक मो0 सफीउल्लाह एवं सह केंद्र व्यवस्थापक मो0 मोइनुद्दीन कादरी के कुशल नेतृत्व एवं देख रेख में शांतिपूर्ण ढंग से सी .सी .कैमरे की निगरानी में नकलविहीन परीक्षा संपादित करायी गयी । परीक्षा अवधि में जिलाधिकारी द्वारा नामित खण्ड विकास अधिकारी सदर महराजगंज द्वारा परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया तथा शान्तिपूर्ण ढंग से चल रही परीक्षा पर संतोष व्यक्त किया । इसी बीच श्री प्रवीण कुमार मिश्र जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं जिला मदरसा शिक्षा अधिकारी महराजगंज भी अपने सचल दल के साथ परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण बहुत ही गहनतापूर्वक करते हुए सभी कक्ष निरीक्षको को निर्देशित किया की परीक्षा की शुचिता को प्रत्येक दशा में बरकरार रखा जाय , कही iसे किसी प्रकार की शिकायत का मौका न मिले । परीक्षा को नकलविहीन एवं शान्तिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है । इस दौरान श्री ब्रजभूषण पटेल (वरिष्ठ लिपिक ), श्री सैफुददोजा , मो0 शहाबुद्दीन,मो0 अख़्तर हुसैन हाजी असलम खान , सदरे आलम खाँ , सहित मदरसा के अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे
रिपोर्ट. मोहम्मद रमजान अमजदी