गोरखपुर

गोरखपुर: कोतवाली पुलिस ने 3 शातिर चोरों को चार मोटरसाइकिल के साथ छोटे काजीपुर से किया गिरफ्तार

गोरखपुर: हमारी आवाज़ (इम्तियाज़ मंसूरी) 11 फरवरी।

डीआईजी/ एसएसपी जोगेंद्र कुमार के निर्देश पर एसपी सिटी सोनम कुमार के पर्यवेक्षण व सीओ कोतवाली बी पी सिंह के कुशल नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी जयदीप कुमार वर्मा व वरिष्ठ व उप निरीक्षक संजीव कुमार ने मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर वाहन चोरों को छोटे काजीपुर पुराना एलआईयू ऑफिस के पास से गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी जयदीप कुमार वर्मा ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के क्रम में क्षेत्र में मामूर था तभी मुखबीर के जरिए सूचना मिला कि छोटे काजीपुर के पास कुछ वाहन चोर चोरी की मोटरसाइकिल लिए हुए हैं और वह उसे बेचने की फिराक में है मौके पर उप निरीक्षक रामसिंह उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह कांस्टेबल शक्ति सिंह कांस्टेबल पीयूष सिंह कांस्टेबल शिवम राय कांस्टेबल वीरेंद्र यादव कांस्टेबल अनिल कुमार कांस्टेबल संजीत यादव ने घेराबंदी करके तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम मुकेश कुमार रविंद्र निषाद और विकास चौहान बताएं कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया मुकेश कुमार के ऊपर कैंट थाने पर चोरी हुआ लूट का मुकदमा रविंद्र निषाद के खिलाफ लूट का मुकदमा विकास चौहान के खिलाफ कोई अपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है इनके पास से चार चोरी की मोटरसाइकिल मिली है।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *