गोरखपुर

मुहीम: ज़िंदगी के आख़िरी सफ़र को आसान बना रही दावते इस्लामी हिन्द

अवाम को सिखा रही कफ़न-दफ़्न का तौर-तरीका

गोरखपुर। कोरोना काल में जब लोग एक दूसरे से दूर जा रहे थे। ज़िंदगी का आख़िरी सफ़र मुश्किलों से भरा था। मरने के बाद मुस्लिम रीति रिवाज से कफ़न-दफ़्न (अंतिम संस्कार) में मुश्किल पेश आ रही थी। कफ़न-दफ़्न करने से लोग झिझक महसूस कर रहे थे। ऐसे समय में तंजीम दावते इस्लामी हिन्द ने नुमाया किरदार अदा कर कफ़न-दफ़्न में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर अवाम का दिल जीता लिया। साथ ही अवाम को कफ़न-दफ़्न का तौर-तरीका सीखने की मुहीम चलाई। जो आज भी बहुत ही कामयाबी के साथ विभिन्न मस्जिदों में चल रही है। मुहीम कोरोना काल से गोरखपुर, बस्ती व आजमगढ़ मंडल के आठ जिलों में जारी है। मस्जिद-मस्जिद जाकर अवाम को संवाद, किताब, एप एवं प्रैक्टिकल के जरिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। मुहीम में अवाम भी खासी दिलचस्पी ले रही है। पहले शहर में चंद लोग कफ़न-दफ़्न करने वाले हुआ करते थे। प्रशिक्षण के बाद आज यह तादाद काफी बढ़ गई है। तंजीम से जुड़ी महिलाएं भी कफ़न-दफ़्न मुहीम में हिस्सा लेकर मुस्लिम महिलाओं को कफ़न-दफ़्न का तौर-तरीका सीखा रही हैं।

पूर्वांचल में कफ़न-दफ़्न शाखा की अगुवाई कर रहे 32 वर्षीय मोहम्मद शहाबुद्दीन अत्तारी ने बताया कि गोरखपुर शहर के खूनीपुर, अंधियारीबाग, रसूलपुर, मियां बाजार, बुलाकीपुर सहित तमान मोहल्लों की मस्जिदों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 45 मिनट के प्रशिक्षण में अवाम को कफ़न-दफ़्न का विशेषज्ञ बनाया जा रहा है। अवाम प्रशिक्षण में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही है। प्रशिक्षण पूरी तरह नि:शुल्क है। संवाद, एप, किताब व प्रैक्टिकल के जरिए कफ़न-दफ़्न का मुकम्मल तौर-तरीका सिखाया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद अवाम का टेस्ट भी लिया जा रहा है। तंजीम ने कफ़न-दफ़्न के लिए हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया है। इसके अलावा कफ़न-दफ़्न से संबंधित एप भी लांच किया गया है। हिन्दी व उर्दू में कफ़न-दफ़्न से संबंधित किताबें भी अवाम को दी जा रही हैं। कफ़न-दफ़्न की प्रशिक्षण ऑनलाइन भी करवाया जा रहा है। अभी तक सैकड़ों लोगों के प्रशिक्षित किया जा चुका है। यह सिलसिला जारी है। कफ़न-दफ़्न प्रशिक्षण में शरीअत के हिसाब से मय्यत के गुस्ल (स्नान) से लेकर कफ़न काटने, कफ़न पहनाने, नमाज़े जनाज़ा, कब्र में दफ़्न करने आदि का तरीका बताया जा रहा है। प्रशिक्षण में इसाले सवाब का सही तरीका भी सिखाया जाता है।

-तंजीम की कफ़न-दफ़्न मुहीम एक नज़र

तंजीम दावते इस्लामी हिन्द देश में माहवार 200 के करीब कफ़न-दफ़्न प्रशिक्षण दे रही है। जिसमें 3000 से 4000 लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। ऑनलाइन कफ़न-दफ़्न कोर्स के जरिए 2800 के करीब अवाम को प्रशिक्षित जा रहा है। तंजीम हर साल करीब 9000 से 10000 लोगों को गुस्ले मय्यत देती है। वर्ष 2020 से 2021 तक कई शहरों में कोविड-19 से इंतकाल किए 1000 से ज्यादा मुसलमानों का कफ़न-दफ़्न तंजीम कर चुकी है। देश के 252 शहरों व कस्बों में कफ़न-दफ़्न का कार्य जारी है। इसके अलावा मरने वाले मुसलमानों के इसाले सवाब के लिए इज्तिमा (सभा) भी किया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *