बरेली

वैलेंटाइन डे जैसे मगरिबी कल्चर (पश्चिमी सभ्यता) से दूर रहे मुसलमान: अहसन मियां

प्रेस विज्ञप्ति
दरगाह आला हज़रत, बरेली शरीफ
11/02/2021

मुल्क-ए-हिंदुस्तान में बढ़ती पश्चिमी सभ्यता (मगरिबी कल्चर) पर दरगाह- ए-आला हज़रत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) ने फिक्र ज़ाहिर करते हुए कहा कि आज का नोजवान मुसलमान इससे दूर रहे । वैलेंटाइन डे, रोज़ डे जैसी इस्लाम मे कोई जगह नही है । माँ-बाप और घर के बुज़ुर्ग बच्चों का खास ख्याल रखें । अगर इस दिन कोई डे मनाना है तो रोटी डे मनाए, कपड़ा डे मनाए ताकि हमारे समाज मे साल के कोई भी डे में भूखा न सो और न ही कोई बिना कपड़ों के नंगा रहे । देखा ये जा रहा है हमारे माशरे (समाज) के नोजवान ऐसे डे जिनका ताल्लुक न ही हमारे मुल्क से है और न ही हमारे मज़हब से है उसमें मुब्तिला (शामिल) है ।
उन्होंने आगे कहा कि अल्लाह के रसूल ने निकाह को आसान करने का हुक़्म देते हुए फुज़ूलखर्ची से बचने का हुक्म दिया । मुसलमानों में बढ़ते दहेज़ (जहेज़) के चलन पर भी हमे गौर-ओ- फिक्र करने की ज़रूरत है । मगर कुछ लोगो ने इसको मुश्किल व महँगा बना दिया है । जिसका बड़ा असर हमारे माशरे (समाज) पर पड़ रहा है । मुसलमान अपनों बच्चों की शादी उनके वक़्त पर सुन्नत ए रसूल के मुताबिक करें । ताकि बच्चें कोई गलत कदम न उठाएं ।
दरगाह आला हज़रत के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि आज शहर के दौरे पर निकले सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने देश भर के उलेमा व इमामो से उनका पैगाम मस्जिदों, जलसों व महफ़िलों के जरिये लोगो मे आम करने को कहा ।
इस मौके पर आपका जगह जगह सज्जादानशीन का फूलों से इस्तकबाल किया गया । साथ मे मुफ्ती बशीर क़ादरी, मौलाना ज़ाहिद रज़ा, शाहिद नूरी, अजमल नूरी, नासिर कुरैशी, परवेज़ नूरी, औरंगज़ेब नूरी, मंज़ूर खान, ताहिर अल्वी, हाजी जावेद खान, शान रज़ा, आसिफ नूरी, तारिक सईद, आलेनबी, सय्यद माजिद, गौहर खान, सय्यद एजाज़, ज़ोहिब रज़ा, सय्यद फरहत, साजिद नूरी, जुनैद मिर्ज़ा, नईम नूरी, इशरत नूरी, नफीस खान, अश्मीर रज़ा, आसिम नूरी, मुजाहिद बेग, जावेद खान, नदीम खान, सय्यद जुनैद अजहरी, ज़ीशान कुरैशी, आसिफ रज़ा, मुस्तकीम नूरी, यूनुस साबरी, शारिक बरकाती, अदनान खान, सुहैल खान, इरशाद रज़ा, मुर्तज़ा अजहरी आदि लोग मौजूद रहे ।

नासिर कुरैशी
दरगाह आला हज़रत
9897556434

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *