गोरखपुर। सेवई का बाज़ार गुलज़ार है। महानगर में फुटकर सेवईयों की दुकान भी अपने शबाब पर है। बाज़ार में तरह-तरह की सेवईयां मौजूद हैं। जो लोगों के आकषर्ण के केंद्र बनी हुई है। बाहर से भी व आस-पास के क्षेत्रों से भी लोग खरीददारी करने यहां पर आ रहे हैं। रमज़ान में पूरे एक माह सेवईयों की बिक्री होती है। रोजेदार रमज़ान में सहरी व इफ्तार के वक्त भी सेवईयां बहुत पंसद के साथ खाते है। महानगर में विभिन्न क्षेत्रों में सेवई की बिक्री हो रही है। नखास चौक, घंटाघर, उर्दू बाजार, जाफ़रा बाज़ार, गोरखनाथ आदि स्थानों पर सेवई की ब्रिकी हो रही है। जामा मस्जिद उर्दू बाजार स्थित दुकानदार मो. कैश कहते हैं कि दूध के साथ खाई जाने वाली सेवई की डिमांड है। रोजेदार सुबह सहरी के वक्त और शाम के इफ्तार के वक्त इनका उपयोग कर रहे हैं। इस वक्त शर्बती, किमामी, लच्छेदार, दूध वाली, फेनी, भुनी किमामी, भुनी शर्बती, देशी घी की फेनी, बनारसी लच्छा और बनारसी किमामी सेवई बाज़ार में मौजूद है। तुर्कमानपुर के एडवोकेट तौहीद अहमद ने बताया कि रमज़ान, ईद व बकरीद के मौके पर सेवई की मांग ज्यादा रहती है। बनारसी सेवई हाथों-हाथ खरीदी जा रही है।
Related Articles
रिश्तेदार को पैसे देने जा रहे हैं बाइक सवार से बदमाशों ने छीने रुपये
सांडी/गोरखपुर। रिश्तेदार को पैसा दे देने जा रहे बाइक सवार से अज्ञात तीन बदमाशों ने पन्द्रह हजाररुपए छीन लिए पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है हरपालपुर थाना क्षेत्र के इकनौरागांव निवासीलल्ला पुत्र नरेंद्र अपनी रिश्तेदारी सुरसा थाना क्षेत्र के सिमरा चौराहानिवासी वीर सिंह को 15 हजार रुपए देने जा […]
अल्लाह की इबादत व ज़िक्र में गुजारी शबे बरात
गोरखपुर। शुक्रवार को शबे बरात पर्व परंपरा व अकीदत के अनुसार मनाया गया। मुसलमानों ने रात भर दुआओं में हाथ उठाकर दिली मुरादें मांगी। लोग गुनाहों की निजात की रात में तौबा व अस्तगफार करते रहे। मुसलमानों ने इबादत के साथ पुरखों को भी याद किया। दरगाहों पर हाजिरी दी। शाम की नमाज़ (मगरिब) पढ़कर […]
मुसहर बस्ती में ठिठुरते पांवों को मिले चप्पल तो खिले चेहरे
श्रम विभाग, पंचायतीराज विभाग एवं हेरिटेज फाउंडेशन की संयुक्त पहल महिलाओं को मच्छर मारने वाली अगरबत्ती एवं बच्चों में चाकलेट एवं बिस्कुट भी वितरित स्वच्छता का पाठ पढ़ा बच्चों को लम्बे बाल भी कटवाएं गए, स्वच्छता के प्रति किया जागरूक गोरखपुर। खोराबार विकास खण्ड के जंगल रामगढ़ चवरी मुसहर बस्ती में बच्चों और महिलाओं के […]