गोरखपुर: हमारी आवाज़(इम्तियाज़ मंसूरी) 5फरवरी
- थाना गगहा – मारपीट, छेड़खानी व हत्या के प्रयास के आरोप में अभियुक्तगण 1. निखिल पुत्र रामकेश 2. विन्ध्यवासिनी पत्नी रामकेश निवासीगण चिमचा थाना गगहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। यथा मु0अ0सं0 37/21 धारा 147,148,307,452,352,354,323,504,506 भादवि व 9/10 पाक्सो एक्ट ।
- थाना रामगढ़ताल – जनपद बाराबंकी का गैंगेस्टर, लूट व डकैती का शातिर, अवैध तमंचा के साथ अभियुक्त विजय कुमार पुत्र रामरूप निवासी बेतियाहाता दक्षिणी नई फलमण्डी थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी 01 अदद अवैध तमंचा व कारतूस यथा मु0अ0सं0 36/21 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम।
- थाना पिपराईच – अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब बेचने के आरोप में वांछित अभियुक्तगण 1. ऋषि मुनि उर्फ मोनू पुत्र रामू भारती 2. भगतीन उर्फ बालाजी पत्नी रामू निवासीगण महुअरिया टोला थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। यथा मु0अ0सं0 81/19 धारा 272 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम।
- जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही 14 मुकदमा 25 व्यक्ति ।
- जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
- जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 315 वाहनों का चालान कर 102000 रू0 समन शुल्क वसूल किया गया ।