पुलिस की सक्रियता की वजह से पकड़े गए बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ
गोरखपुर: हमारी आवाज़(इम्तियाज़ मंसूरी) 5फरवरी। डीआईजी /एसएसपी जोगेंद्र कुमार के निर्देश व एसपी सिटी सोनम कुमार के पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी कैन्ट सुमित शुक्ला के नेतृत्व में आज़ाद चौक चौकी इंचार्ज मनीष कुमार यादव ने अंतर्जनपदीय शातिर अपराधी विजय को नाहर रोड रुस्तमपुर के पास से अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके खिलाफ जनपद बाराबंकी व गोरखपुर में पांच मुकदमे पंजीकृत है।
आजाद चौक चौकी इंचार्ज मनीष यादव क्षेत्र में मामूर थे। तभी मुखबिर के जरिए सूचना मिली की एक शातिर बदमाश अवैध असलहा लिए हुए घूम रहा है मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह हेड कांस्टेबल जयप्रकाश सिंह हेड कांस्टेबल राम कुमार चौधरी ने घेराबंदी करके आरोपी को हिरासत में लिया गया पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम विजय कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी बेतियाहाता दक्षिणी नई फल मंडी थाना रामगढ़ताल बताया। इसके पास से 12 बोर का देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस मिला। आजाद चौक चौकी इंचार्ज मनीष यादव ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के खिलाफ बाराबंकी व गोरखपुर में हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट के तहत कई मुकदमा पंजीकृत है ।पकड़ा गया बदमाश विजय काफी शातिर किस्म का अपराध है।