गोरखपुर। ब्रिलियंट सर्किल कोचिंग सेंटर मियां बाज़ार पश्चिम फाटक में बाल दिवस मनाया गया। होनहार बच्चों अल्फराज, शबाना, निखिल, हलीमा, हर्ष आदि को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कोचिंग के डायरेक्टर मोहम्मद आज़म, सैफ अली, अंकित पटवा, शिवम चौरसिया, मोहम्मद अली, वसीम, अमीन, नग़मा खातून आदि शिक्षक मौजूद रहे।
Related Articles
जानिए गोरखपुर के सबसे पुराने खानदान ‘सब्जपोश’ के बारे में
जानिए कदीम जमाने में कैसे आबाद हुआ जाफरा बाजार।
जानिए गोरखपुर के सबसे पुराने खानदान ‘सब्जपोश’ के बारे में
गोरखपुर:मनबढ़ों ने रेलवे म्यूजियम के करीब स्थित दरगाह हज़रत कंकड शाह बाबा पर की पत्थरबाजी
गोरखपुर। रविवार 13 मार्च करीब 10:30 बजे रात में कुछ मनबढ़ों ने रेलवे म्यूजियम-रेलवे गोल्फ ग्राउंड के करीब स्थित दरगाह हज़रत कंकड शाह बाबा पर पत्थरबाजी की। जय श्रीराम का नारा लगाने व दरगाह पर लगे झंडे को उतारने की कोशिश का आरोप। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच की। […]
मो० आतिफ बने हाफिज-ए-कुरआन
गोरखपुर। हरैया नौसढ़ के रहने वाले मो. अकील खां व किस्मतुन निसा के पंद्रह वर्षीय पुत्र मो. आतिफ खान ने तीन साल में पूरा कुरआन-ए-पाक हिफ्ज (कंठस्थ) कर लिया है। आतिफ ने अपनी पढ़ाई दारुल उलूम बरकातिया अहले सुन्नत सैयदुल उलूम मगहर संतकबीरनगर से पूरी की है। हाफिज बनने पर आतिफ की उलमा किराम ने […]