गोरखपुर महाराजगंज संपादकीय

सम्मानित किए गए हमारी आवाज़ के संस्थापक व संपादक शोएब रज़ा गोरखपुरी

विश्व प्रसिद्ध वेब पोर्टल एवं मैगज़ीन हमारी आवाज़ के संस्थापक एवं संपादक और दर्जन भर उर्दू,अरबी, फारसी व अंग्रेजी किताबों के लेखक मुफ्ती मोहम्मद शोऐब रज़ा निज़ामी फ़ैज़ी गोरखपुरी को कल शाम जामिया कामिलिया मिफ्ताहुल उलूम, कोल्हूई बाज़ार महराजगंज में जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर सम्मानित किया गया। श्री शोएब अहमद अब्बासी (पुर्व रजिस्ट्रार, एडवोकेट मिनिस्टर्स कोर्ट, गोरखपुर) ने उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
प्रत्येक वर्ष होने वाले इस सम्मान समारोह में अब तक क्षेत्र के लगभग 116 उलमा-ए-किराम को सम्मानित किया जा चुका था और इस वर्ष 21उलमा को सम्मानित किया गया।
सैय्यद ज़हीर अहमद साहब, मौलाना बरकत हुसैन मिस्बाही, श्री फिरोज़ खान सहित अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सर्वप्रथम मुफ्ती मोहम्मद शोऐब रज़ा निज़ामी फ़ैज़ी गोरखपुरी को सम्मानित किया गया।

शाल ओढ़ाकर सम्मानित करते रजिस्ट्रार श्री शोएब अहमद अब्बासी

हमारी आवाज़ की पूरी टीम ने मुफ्ती साहब को ढ़ेरों शुभकामनाएं दी तथा रजिस्ट्रार शोएब अब्बासी सहित मिफ्ताहुल उलूम के पूरे अमले को धन्यवाद देती है।
सम्मान समारोह से वापसी पर दारुल उलूम इमाम अहमद रज़ा बिन्देशरपूर स्थित हमारी आवाज़ के संपादन कार्यालय में मैनेजिंग एडिटर मो० निसार निज़ामी से बातचीत करते हुए मुफ्ती साहब ने कहा कि “मेरे जीवन में इस तरह का यह पहला अवसर है, सच कहूं तो पिछले तीन सालों से लिखने, पढ़ने आदि काम करते हुए इस पल का इंतज़ार कर रहा था, आज इस सम्मान में मिले इस शाल का हक़दार मैं नही मेरे पिता जी है। इंशा अल्लाह घर पहुंच कर सर्व प्रथम यह शाल उनके चरणों में डाल दूंगा।”

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *