गोरखपुर

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मुस्लिम समाज में खुशी की लहर

गोरखपुर। ‘उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004’ की वैधता को बरकरार रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला खारिज कर दिया है। फैसले में कहा कि अधिनियम धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन नहीं करता है। इससे मुस्लिम समाज में काफी खुशी है। मदरसा शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्रों व उलमा किराम ने राहत महसूस करते हुए खुशी का इज़हार किया है। शहर के कई मदरसों में मिठाई बांट कर अल्लाह का शुक्र अदा किया गया।

हाफ़िज़ रहमत अली निजामी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि देश में जितने भी मदरसे चल रहे हैं सब संविधान के दायरे में रह कर ही चल रहे हैं। आज सुप्रीम कोर्ट ने उस पर अपनी सुप्रीम मोहर लगा दी। बहुत ही खुशी की बात है कि मदरसों के अस्तित्व पर आया संकट टल गया।

मौलाना महमूद रज़ा कादरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने उप्र मदरसा एक्ट की मान्यता बहाल कर सराहनीय कार्य किया है। यह ऐतिहासिक दिन है। मदरसों ने समाज को बेहतरीन दिशा दी है। मदरसों ने एकता, भाईचारे व देश प्रेम का पाठ पढ़ाया है। मदरसे आगे भी देश की तरक्की में योगदान देते रहेंगे।

कारी मोहम्मद अनस क़ादरी ने ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि फैसले से सभी को खुशी हुई है। यह मदरसा शिक्षक, छात्र, उलमा किराम, मुस्लिम समाज सभी के लिए सुखद है। मदरसों से हजारों लोग जुड़े हुए हैं। मदरसों ने आजादी से लेकर देश के विकास में अहम योगदान दिया है, जिसे नहीं भुलाया जा सकता है। मदरसों में दीनी व आधुनिक शिक्षा को और भी बेहतर बनाया जाना समय की जरूरत है।

कारी शराफत हुसैन कादरी व मौलाना दानिश रज़ा अशरफी ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि मदरसों की हिंदुस्तान की आज़ादी व तरक्की में अहम भूमिका रही है। मदरसों को शक की निगाह से देखना गलत है। मदरसे भी देश का हिस्सा हैं और समाज की बेहतरी में अहम रोल अदा कर रहे हैं।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *