गोला बाज़ार/ गोरखपुर: 21 अक्टूबर, हमारी आवाज़
आज नगर पंचायत गोला बाजार में ईद मिलाद उन नबी के मौके पर मदनी कमेटी के जानिब से जलसे का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
जलसे में शायर इस्लाम जनाब अशहर मुबारकपुरी,डॉ हाशिम अली क़ादरी, मोहम्मद अमजद निज़ामी ने नाअत-ए-रसूल-ए-अकरम पेश किया, तथा मुक़र्रिर ए खुसूसी हज़रत मौलाना शकील अख्तर साहब निज़ामी ने नबी ए करीमﷺ की सीरत(जीवन रेखा) बयान करते हुए कहा कि हमारे आक़ाﷺ ने पूरे विश्व में सबसे शक्तिशाली क़ानून व्यवस्था पेश किया, जो हर छोटे-बड़े के लिए समान है, महिलाओं को सम्मान दिया, यतीमों और बे-सहारो को सहारा दिया। आपने कभी किसी का दिल ना स्वयं दुखाया और ना ही किसी दूसरे को ऐसा करने दिया। यही कारण है कि पूरे ब्रह्मांड में हर समुदाय के पढ़े-लिखे लोग आपको एक आइडियल मानते हैं।
इस अवसर पर मौलाना इमरान अमजदी, मौलाना इक़बाल मिस्बाही, हाफिज़ अमीर आलम, हाफिज़ इम्तेयाज़ एडवोकेट, क़ारी ग़ुलाम मुस्तफा, हाफ़िज़ साबिर, हाफ़िज़ सद्दाम , हाफ़िज़ शफीक, हाफ़िज़ महताब एवं मदनी कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।