प्रेस विज्ञप्ति: 16 अक्टूबर, हमारी आवाज़
रजिस्ट्रार/निरीक्षक, उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, 704 जवाहर भवन, लखनऊ के कार्यालय पत्रांक-1188/मद.शि.परि.-14(12)2021-प्प् दिनांक 13.10.2021 के द्वारा परिषद की बैठक दिनांक 12.10.2021 में, उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित परीक्षा वर्ष 2021 के कामिल तृतीय वर्ष व फाज़िल द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 27.10.2021 एवं 28.10.2021 को दोनों पालियों में सम्पन्न कराये जाने का निर्णय लिया गया है।
अतः वर्ष 2021 के कामिल तृतीय वर्ष व फाज़िल द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा दिनांक 27.10.2021 एवं 28.10.2021 (दोनों पालियों में) सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में अवगत होते हुए अपने स्तर से समस्त सम्बन्धित छात्र/छात्राओं को सूचित करें। मदरसा शिक्षा परिषद् द्वारा परीक्षा समय-सारणी एवं अन्य आवश्यक निर्देश पृथक से निर्गत किये जायेगें।