नई दिल्ली: अगले साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने अपनी नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित कर दी है। भाजपा की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 80 सदस्य शामिल हैं, जिस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुरली मनोहर जोशी का नाम भी शामिल है। इतना ही नहीं, लिस्ट में लालकृष्ण आडवाणी को भी शामिल किया गया है, मगर वरुण गांधी का नाम कहीं नहीं है। सिर्फ वरुण गांधी ही नहीं, उनकी मां मेनका गांधी को भी नई कार्यकारिणी में शामिल नहीं किया गया है। दरअसल, जब आज भाजपा ने 80 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित की तो सबकी नजर इस बात पर गई कि इसमें वरुण गांधी का नाम नहीं है। बीते कुछ समय से वरुण गांधी न सिर्फ केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते रहे हैं, बल्कि लखीमपुर खीरी कांड को लेकर भी योगी सरकार के खिलाफ लगातार मुखर रहे हैं। लखीमपुर खीरी कांड में वरुण गांधी हर दिन ट्वीट कर-करके योगी सरकार पर दबाव बनाते नजर आए हैं। पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने आज भी लखीमपुर कांड का नया वीडियो सामने आने के बाद ट्वीट किया था और अपनी ही सरकार को घेरते हुए लिखा था- यह वीडियो बिल्कुल शीशे की तरह साफ है। प्रदर्शनकारियों का मर्डर करके उनको चुप नहीं करा सकते हैं। निर्दोष किसानों का खून बहाने की घटना के लिए जवाबदेही तय करनी होगी। हर किसान के दिमाग में उग्रता और निर्दयता की भावना घर करे इसके पहले उन्हें न्याय दिलाना होगा।’
Related Articles
स्वच्छ ऊर्जा के लिए माइग्रेशन पर ध्यान केंद्रित करने हेतु भारत के सबसे बड़े और एकमात्र विंड एनर्जी (पवन ऊर्जा) ट्रेड फेयर और सम्मेलन का आयोजन
• नेट जीरो एमिशन के राष्ट्रीय लक्ष्य को पूरा करने के लिए विंड टरबाइनों की उत्पादन क्षमता बढ़ाने, उच्च स्वदेशीकरण, आसान वित्तपोषण प्रक्रिया और क्रॉस-इंडस्ट्री कलैबरैशन (सहकार्यता) पर विचार-विमर्श किया जायेगा। • पवन ऊर्जा में वृद्धि द्वारा विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में 2 मिलियन से अधिक नए रोजगार बनाए जाएंगे। जल्द आयोजित होने जा […]
बिहार में BJP-JDU गठबंधन टूटने के कगार पर
पटनाबिहार में एक बार फिर JDU-BJP गठबंधन टूट सकता है। खबर है कि 11 अगस्त तक दोनों अलग हो सकते हैं और राज्य में फिर JDU और RJD की सरकार बन सकती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सभी सांसद और विधायकों को अगले दो दिन में पटना पहुंचने को कहा है।उधर, RJD भी इसी […]
ममता सरकार को लगा फिर झटका, वन मंत्री राजीव बनर्जी ने छोड़ा पद
कलकत्ता : हमारी आवाज़ (इम्तियाज़ मंसूरी) 23जनवरी// पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के लिए संकट के बादल छटने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन कोई न कोई बड़ा नेता पार्टी का नेता दामन छोड़कर जा रहा है. शुभेंदू अधिकारी से शुरू हुआ सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच […]