कलकत्ता : हमारी आवाज़ (इम्तियाज़ मंसूरी) 23जनवरी// पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के लिए संकट के बादल छटने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन कोई न कोई बड़ा नेता पार्टी का नेता दामन छोड़कर जा रहा है. शुभेंदू अधिकारी से शुरू हुआ सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच राज्य सरकार के वन मंत्री राजीब बनर्जी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे दिया. त्याग पत्र में राजीब ने लिखा- पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा करना बहुत सम्मान और सौभाग्य की बात है. इस अवसर को पाने के लिए मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं.
इससे पहले हुगली जिले में फुरफुरा शरीफ दरगाह के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने आगामी विधानसभा चुनावों से पहले कल एक नया राजनीतिक संगठन इंडियन सेकुलर फ्रंट बनाने की घोषणा की थी. पीरजादा सिद्दीकी ने कहा कि नव गठित संगठन राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 294 सीटों पर चुनाव लड़ सकता है.