हरदोई। सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत रफ़ी अहमद किदवई इन्टर कालेज मे निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।अभिनव ग्राम्य विकास संस्थान लखनऊ ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्बारा इसका आयोजन किया गया।
सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत हुई इस प्रतियओगिता में प्रतिभागियो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। यातायात नियमों को लेकर हुई निबंध प्रतियोगिता में राजेन्द्र सिंह ने पहला स्थान हासिल किया।वही प्रशांत बाजपेई ने दूसरा और सनी श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहे।कालेज के प्रधानाचार्य डा. अमित कुमार ने छात्रो व प्रतिभागियो का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हे यातायात के नियमो का पालन करते रहने की सीख दी।संस्थान के इकराम बेग ने प्रथानाचार्य डा.कुमार को शील्ड दे कर उन्हे सम्मानित किया। प्रतियोगिता में सफल रहे प्रतिभागियो को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम मे समी अंसारी ने प्रधानाचार्य व कालेज परिवार के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस दौरान वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद शफी व अध्यापक इरशाद अहमद आदि मौजूद रहे