शिक्षा विभाग ने कसी कमर… अभिभावक सीधे कर सकेंगे शिकायत…
लखनऊ। अब शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए कमर कस ली है। ऐसे निजी स्कूल जो किताब, कॉपी और यूनिफॉर्म बेचते नजर आएंगे और अभिभावकों से मनमाना पैसा वसूल करेंगे, तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। शिक्षा विभाग इन स्कूलों की सीधे मान्यता ही रद्द कर देगा। इस सम्बंध में लखनऊ जिला विद्यालय निरीक्षक ने एक आदेश जारी करते हुए निजी स्कूलों को इस सम्बंध में चेताया है।