आज दिनांक 12-9-2021 दिन रविवार को उत्तर प्रदेश जमीयत उर राइनी समाज की जिला कार्यकारिणी की बैठक कैम्प कार्यालय नई सब्जी मंडी में किया गया जिसकी अध्यक्षता अतीक अहमद राईन प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया
बैठक की एजेंडा पूर्व जिला अध्यक्ष अतीक अहमद राईन को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाने पर प्रदेश संगठन का आभार व्यक्त किया गया और जल्द से जल्द जिला संगठन के साथ-साथ वाराणसी मंडल स्तर की गठन की जाएगी मंडल स्तर की बैठक गाजीपुर जिले में सम्मानित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरण सम्मान समारोह बहुत ही जल्द राइन समाज द्वारा किया जाएगा
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अतीक अहमद राई न,करमे इलाही प्रधान चकिया, लवली प्रधान जमशेद राइन, जिलानी राइन, सभासद जमानिया एजाज अहमद, मोहिउद्दीन राइन, अहमद रजा कादरी, मोबीन राइन, शेर अली उर्फ शेरू राइन, मोहम्मद अली, वकील अहमद, सारीक राइन, असलम राइन, इमरान राईन, कौसर अली, तस्लीम राइन, साबिर राइनी, रोशन राइन, आदि काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया और संचालन अधिवक्ता अशरफ राइन ने किया।।
ऐसे ही बेदार करते रहे,
भाइयो को जोड़ते रहे,
हर एतबार को मीटिंग करते रहे।।
ताकि हमारी सोई हुई राईन समाज जाग सके।।
और मुझे यकीन है राईन समाज का एक प्लेटफार्म तैयार होगा, जो सामाजिक काम राईन हॉस्पिटल तक कि तामीर इंशाल्लाह आने वाले वक्त मे होगी।
कौन कया क्या बोलता है उसपे नही जाए,
बल्की मोदी जी की तरह काम करते रहे, लोग उसके लाख पुतले जलाते है उन्हें कोई फर्क नही पड़ता है।
इसलिए कि जमीन उन्होंने तैयार किया।
अंधे भक्त बनाए है।
डॉ राहत अली राईन
महासचिव
आल इंडिया जमितुर राईन(REGD)
9572468685